Last Updated: Monday, January 7, 2013, 09:48

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता टीआर बालू ने पार्टी प्रमुख के इस बयान का स्वागत किया कि वह अपने छोटे बेटे एमके स्टालिन को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाएंगे।
बालू ने कहा कि ‘थलपति’ (पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच स्टालिन इसी नाम से लोकप्रिय हैं) पार्टी के भविष्य हैं, यह बात पूर्व निर्धारित निष्कर्ष था। द्रमुक प्रमुख के फैसले से स्टालिन में नया उत्साह भरेगा जो फिलहाल पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं।
बालू ने कहा कि स्टालिन निरंतर काम कर रहे हैं और अपने समर्पण से पार्टी को नई ऊंचाई तक ले जा रहे हैं एवं उनमें लोगों की भीड़ खींचने की मेधा एवं करिश्मा है। उनका छवि बेदाग है। करूणानिधि ने कहा है कि यदि पार्टी अध्यक्ष नामजद करने का अवसर आया तो वह स्टालिन का नाम प्रस्तावित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 09:48