Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 22:56
वाराणसी : कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि पार्टी नये सांचे में ढल रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन में नये और तरो ताजगी लिए युवाओं को जोड़ेंगे। कांग्रेस में नये और पुराने कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल की इस कवायद के अच्छे परिणाम सामने आयेंगे।
वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संगठन की ओर से आज आयोजित चिंतन शिविर में भागीदारी के लिए आए मिस्त्री ने संवाददाताओं को बताया कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस स्वयं को नये सांचे में मोड़ रही है, जिसमें नये व पुरानों के बीच तालमेल से सभी का सम्मान होगा। युवाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश है, इसके लिए उन्हें तैयार करेंगे।
मिस्त्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रयास है कि वर्तमान सीटों को बरकरार रखते हुए उनकी संख्या बढ़ायी जाय। संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी नहीं है। इसलिए जमीनी कार्यकर्ताओं तक से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं दूर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति और अधिक बेहतर रहेगी। केंद्र में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी।
छोटे व क्षेत्रीय दलों के समर्थन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि छोटे दल विधानसभा के आधार पर चलते हैं, हम उन पर ध्यान नहीं देते। कांग्रेस चुनावी मुददे तय करने में जुटी है। टिकट की घोषणा समय आने पर होगी। यूपी में पार्टी के केंद्रीय मंत्रियों सहित बड़े नेताओं के बारे में आलाकमान को दी गयी रिपोर्ट संबंधी चर्चा को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा कि यह संगठन का अंदरूनी मामला है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 22:56