पिता ने मासूम बेटी को चलती बस से बाहर फेंका

पिता ने मासूम बेटी को चलती बस से बाहर फेंका

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक पिता ने अपनी दो साल की बेटी को चलती बस से बाहर फेंक दिया । हालांकि, चमत्कारिक रूप से बच्ची की जान बच गयी है । पुलिस ने बताया कि मालेगांव निवासी अब्दुल रहीम अंसारी का अपनी पत्नी फरजाना से कल किसी बात पर झगड़ा हुआ था । यह झगड़ा उस वक्त हुआ जब अब्दुल और फरजाना अपनी बेटी आयशा के साथ बस में सफर कर रहे थे । झगड़े के दौरान अब्दुल इस कदर गुस्सा हो गया कि उसने एमएसआरटीसी की चलती बस से आयशा को फेंक डाला ।

पुलिस ने बताया कि आयशा बस से फेंके जाने की वजह से जख्मी तो हुई लेकिन खुशकिस्मती से उसकी जान बच गयी । धुले सिविल अस्पताल में आयशा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस बीच, अब्दुल की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं । वह अस्पताल से फरार हो गया था । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:46

comments powered by Disqus