Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 18:20
पटना : राजधानी पटना में अपनी सौतेली मां और दो बहनों की हत्या का आरोपी फरार देवेश सिंह उर्फ रिंटू के पिता गोपाल शरण सिंह अपने आरोपी पुत्र के लिए फांसी की सजा मांग रहे हैं। सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी सिंह ने पटना में मंगलवार को पत्रकारों के समक्ष कहा कि उनके जीवन में अब क्या बचा है, सब कुछ समाप्त हो गया है। ऐसे जघन्य और नृशंस हत्या के लिए वह अपने पुत्र के लिए फांसी की सजा मांग रहे हैं।
पुलिस रिंटू की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में लगातार छापेमारी कर रही है, परंतु अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रिंटू के दोस्तों से पूछताछ कर उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पटना के पाटलीपुत्र इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए गोपाल ने पुलिस के समक्ष कहा था कि संपत्ति विवाद और सौतेलेपन के कारण उनकी पहली पत्नी के पुत्र रिंटू ने अपनी सौतेली मां अलीना सिंह और बहन सोनाली और पूर्णिमा की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी थी और दिल्ली चला गया था। दिल्ली में ही वह प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। गौरतलब है कि रिंटू को कुछ ही दिन पूर्व अपनी सौतेली मां के साथ संपत्ति को लेकर कहा-सुनी भी हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 18:20