पीएम की उम्मीदवारी पर बात टाल गए मोदी

पीएम की उम्मीदवारी पर बात टाल गए मोदी

पीएम की उम्मीदवारी पर बात टाल गए मोदी
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के छह उम्मीदवारों में से एक बताए जाने पर शुक्रवार को कहा कि उनका सारा ध्यान राज्य में छह करोड़ लोगों की उन्नति पर है।

उन्होंने इस चर्चा को योग की चर्चित मुद्रा प्राणायाम से जोड़ते हुए कहा कि जो लोग सक्रिय रूप से योग करते हैं, विशेष तौर पर प्राणायाम, उन्हें पता है कि प्राणायाम करने से आप धीरे-धीरे आसपास पक्षियों की आवाजों और अन्य आवाजों को महसूस नहीं नहीं करते।

प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की संभावना पर मोदी ने कहा कि आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रौशनी है या अंधेरा। आप निर्विकार हो जाते हैं। इसी तरह, मैं इन सभी मुद्दों के बारे में निर्विकार हूं। राज्य में सफलता मिलने के बाद राष्ट्रीय मंच पर उभरने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की उन्नति पर उनका ध्यान ही उनकी सफलता का मानक है।

उन्होंने आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं।

गौरतलब है कि गडकरी ने कल कहा था कि मोदी आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और मुरली मनोहर जोशी के साथ ही प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के छह उम्मीदवारों में से एक हैं। पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 21:46

comments powered by Disqus