Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 13:09

वाशिंगटन : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा में किसी तरह के मतभेद से इंकार करते हुए कहा है कि उम्मीदवार के नाम का ऐलान उचित समय पर किया जाएगा।
अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे चौहान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम उचित समय पर घोषित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनका केंद्र का रुख करने का कोई इरादा नहीं है और वह मध्य प्रदेश में रहने और राज्य के समग्र विकास पर अपनी पूरी उर्जा लगाने के इच्छुक हैं।
चौहान ने ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ की बैठक को संबोधित किया। इसमें गेट्रर वाशिंगटन इलाके में रहने वाले भाजपा के समर्थक उपस्थित हुए।
उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘उम्मीद से कम सफल’ (अंडरअचीवर) कहने के लिए ‘टाइम’ पत्रिका की आलोचना की।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि सिर्फ भाजपा अथवा कांग्रेस के। हम इस संदर्भ में उनका सम्मान करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच उन मुद्दों पर मतभेद हैं जो एक लोकतांत्रिक देश में होते हैं।’ चौहान ने कहा, ‘फिलहाल मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लेकर हमारे मतभेद हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम प्रधानमंत्री का अनादर करते हैं। वह हमारे प्रधानमंत्री हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 13:01