`पीएम पद के लिए मोदी का समर्थन करेगी इनेलो`

`पीएम पद के लिए मोदी का समर्थन करेगी इनेलो`

`पीएम पद के लिए मोदी का समर्थन करेगी इनेलो`अंबाला : इनेलो नेता अभय चौटाला ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी लेकिन जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘बिना शर्त’ समर्थन करेगी।

चौटाला ने संवाददाताओं से कहा कि इनेलो आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं करेगी..लेकिन अगर ऐसी स्थिति बनती है कि नरेंद्र मोदी को सांसदों के समर्थन की जरूरत हो तो इनेलो उस स्थिति में प्रधानमंत्री पद के लिए उनका बिना शर्त समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा कि इनेलो अगर कुलदीप बिश्नोई नीत हरियाणा जनहित कांग्रेस का भाजपा में विलय भी हो जाता है तो भी इनेलो भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और अगर केाई पार्टी उस अभियान में उनका साथ देती है तो उसका स्वागत किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 00:29

comments powered by Disqus