पीडीपी की राजनीति मजहबी: फारुक - Zee News हिंदी

पीडीपी की राजनीति मजहबी: फारुक

जम्मू: नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने  विपक्षी पीडीपी पर आरोप लगाया गया कि वह जनता को धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांटने पर तुली हुई है।

 

अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम दोहरी बात और बांटने वाली राजनीति करने के लिए पीडीपी की आलोचना करते हैं।’

 

इस बीच पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने यहां कहा, ‘मैं राष्ट्रीय नेतृत्व को जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थाओं को अस्थिर करने के बारे में चेतावनी देता हूं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस और भाजपा को जम्मू कश्मीर को निशाना बनाने में समान उद्देश्य मिल गया है।’

 

इस बीच कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था पन्नुन कश्मीर ने एकमत से प्रस्ताव पारित किया जिसमें उसने राज्य में समुदाय के कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को उठाने का संकल्प लिया।

 

कश्मीरी पंडितों को लगातार नजरअंदाज और उदासीनता पर चिंता जताते हुए संस्था ने कहा कि घाटी से निकलने के 21 वर्ष बाद भी वे शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं।  (एजेंसी )

First Published: Sunday, December 11, 2011, 09:18

comments powered by Disqus