पीडीपी जम्मू कश्मीर की विश्वसनीय आवाज : महबूबा

पीडीपी जम्मू कश्मीर की विश्वसनीय आवाज : महबूबा

श्रीनगर : विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि अपने राजनीतिक और आर्थिक एजेंडा के कारण पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों की वास्तविक और विश्वसनीय आवाज बनकर उभरी है।

सोपियां में कामगारों के एक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद महबूबा ने एक बयान में कहा, ‘2002 में पीडीपी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोगों के बीच न केवल फिर से उम्मीद जगायी थी बल्कि राज्य के सभी इलाकों के लिए विकास केंद्रित रणनीति लागू करना शुरू किया था।’

महबूबा ने कहा कि 2014 में सत्ता के लिए वोट मिलता है तो पीडीपी जम्मू कश्मीर में शांति, स्थिरता और समृद्धि के अपने अधूरे एजेंडा को लागू करने का काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘राज्य के लोगों की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना पीडीपी का एजेंडा है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 4, 2013, 19:19

comments powered by Disqus