Last Updated: Monday, May 28, 2012, 11:08
जम्मू : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी केवल कश्मीर केंद्रित नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू क्षेत्र के लिए ही उतना महत्व रखती है जितनी कि घाटी के लिए। हीरानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि हम कश्मीर घाटी में राजनीतिक पार्टी के रूप में जितना महत्व रखते हैं, उतना ही जम्मू क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि पीडीपी जम्मू एवं कश्मीर के सभी तीनों क्षेत्रों के विकास में विश्वास करती है।
उन्होंने कहा कि हमारा एजेंडा केवल घाटी तक सीमित नहीं है।" मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू क्षेत्र तक अपनी पहुंच बनाई है और वह कश्मीर के लोगों की उतनी ही पार्टी है जितनी कि घाटी के लोगों की। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 11:08