पुडुकोट्टई विधानसभा उप-चुनाव में मतदान शुरू

पुडुकोट्टई विधानसभा उप-चुनाव में मतदान शुरू

पुडुकोट्टई विधानसभा उप-चुनाव में मतदान शुरूचेन्नई: पुडुकोट्टई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया आरम्भ हो गई।

चेन्नई से करीब 350 किलोमीटर दूर पुडुकोट्टई में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के विधायक एस.पी. मुथुकुमारम की अप्रैल में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद यहां उप-चुनाव कराना आवश्यक हो गया था।

इस उप-चुनाव में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) व देसैया मुरुकोप्पु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के बीच सीधी टक्कर है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और अन्य पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

डीएमके ने आरोप लगाया था कि विपक्षी पार्टियों को निर्वाचन आयोग से न्याय नहीं मिलेगा। भाकपा ने इस उप-चुनाव में खुद को कमजोर पाकर चुनाव न लड़ने का फैसला किया था।

पुडुकोट्टई के मतदाताओं को सत्तारूढ़ एआईएडीएमके उम्मीदवार कार्तिक थोंडइमान व विपक्षी दल डीएमडीके के नेता एन. जहिर हुसैन में से किसी एक का चुनाव करना है।

पुडुकोट्टई निर्वाचन क्षेत्र में 224 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 190,000 से ज्यादा मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। वर्तमान में 235 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में एआईएडीएमके के 150 (विधानसभा अध्यक्ष सहित), डीएमडीके के 29, डीएमके के 23, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 10, भाकपा के आठ, कांग्रेस के पांच व पट्टाली मक्कल कच्छी (पीएमके) के तीन व अन्य विधायक हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 08:53

comments powered by Disqus