Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 05:52
पुडुचेरी : पुडुचेरी की इंदिरानगर विधानसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो गय। मई में रंगास्वामी की अगुवाई में एआईएनआरसी मंत्रिमंडल के गठन के बाद पहली बार यहां चुनाव हो रहा है।
एआईएनआरसी के संस्थापक और मुख्यमंत्री रंगास्वामी ने 25 जून को इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। 13 अप्रैल को विधानसभा चुनाव में वह इंदिरा नगर और कादिरकमाम, दोनों विधानसभा सीटों से जीते थे। बाद में उन्होंने कादिरकमाम सीट ही अपने पास रखी।
इंदिरा नगर विधानसभा सीट पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 29,005 है। चुनाव मैदान में सात उम्मीदवार हैं। सत्तारूढ़ एआईएनआरसी के प्रत्याशी ए तमिलसेवन मुख्यमंत्री के भतीजे हैं।
विपक्षी कांग्रेस ने वी अरूमुगम को टिकट दी है जिन्हें 13 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में इंदिरा नगर सीट से रंगास्वामी ने हराया था। अन्नाद्रमुक के ए वेंकटेश्वरन, बसपा के के वैधनाथम और इंडिया जननायक काट्ची के आर षणमुगम के अलावा दो निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं।
First Published: Thursday, October 13, 2011, 11:23