पुणे ब्लास्ट: आईएम संदिग्धों पर एटीएस के छापे

पुणे ब्लास्ट: आईएम संदिग्धों पर एटीएस के छापे

ज़ी न्यूज ब्यूरो

बैंगलोर: आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पुणे बम धमाके के सिलसिले में शनिवार को बीजापुर में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्धों सदस्यों शेख अलताब एवं शेख रमजान के यहां छापे मारे।

पुणे बम धमाकों के प्रारिम्भक जांच से संकेत मिले हैं कि धमाकों को अंजाम देने में जिस तरीके का इस्तेमाल किया गया है, वैसा ही तरीका इंडियन मुजाहिदीन का भी होता है।

धमाके के सिलसिले में अभी तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है। पुणे के जेएम रोड इलाके में एक अगस्त को कम तीव्रता वाले चार बम धमाके हुए थे।

केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने पहले कहा था कि कम तीव्रता वाले ब्लास्ट के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा, आईईडी की जांच चल रही है।

First Published: Saturday, August 4, 2012, 21:42

comments powered by Disqus