पुणे में मामूली विस्फोट, एक बच्चा घायल

पुणे में मामूली विस्फोट, एक बच्चा घायल

पुणे में मामूली विस्फोट, एक बच्चा घायलपुणे: पुणे के पास पिम्परी चिंचवाड औद्योगिक टाउनशिप में शुक्रवार शाम एक मामूली विस्फोट में पांच साल का एक लड़का घायल हो गया और इलाके में दशहत फैल गई। संभवत: शार्ट सर्किट के चलते यह विस्फोट हुआ। गौरतलब है कि एक अगस्त को हुए सिलसिलेवार विस्फोट से यह शहर दहल गया था।

पिम्परी के डांगे चौक पर स्थित लक्ष्मी तारा आवासीय इमारत की सीढ़ी पर यह विस्फोट हुआ।

पुलिस को शक है कि बिजली के तार में स्पार्क होने के चलते यह विस्फोट हुआ होगा। तार के टुकड़े घटनास्थल पर बिखरे पाए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त एसके सिंहल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है जिससे इस घटना में आतंकवादियों का हाथ होने के संकेत मिले। दहशत में आने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इलाके से जो हाईटेंशन तार गुजरा है, उसमें शार्ट सर्किट हो गया। उन्होंने बताया कि यह एक कम तीव्रता का विस्फोट था। इलाके से हाईटेंशन तार गुजरा है, जिसमें संभवत: शार्ट सर्किट हो गया। पुलिस ने बताया कि पीयूष वालुंजे नाम के घायल बच्चे को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मामूली तौर पर झुलस गया है।

पिम्परी पुलिस के बम निरोधक दस्ता ने विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 16:52

comments powered by Disqus