पुणे में सोने की अनोखी शर्ट, कीमत 1.27 करोड़

पुणे में सोने की अनोखी शर्ट, कीमत 1.27 करोड़

पुणे : करीब एक करोड़ 27 लाख रुपए मूल्य की साढ़े तीन किलो सोने से बनी ‘शर्ट’ को समीप के पिंपरी-चिनचवाड़ औद्योगिक कस्बे के एक व्यवसायी ने खरीद लिया। पिंपरी-चिनचवाड़ नगर निगम से राकांपा की सदस्य के. सीमा के पति दत्ता फूगे ने सोने से बनी चमचमाती शर्ट को पेश किया तो वह चर्चा का विषय बन गए। इस शर्ट को बनाने वाले स्थानीय आभूषण व्यवसायी ने बताया कि इस शर्ट को बनाने में 15 सुनारों ने प्रतिदिन 16 घंटे तक काम किया और दो सप्ताह में यह शर्ट बनायी गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 22:06

comments powered by Disqus