पुलिस अधिकारी पर हमला: दो विधायकों को बेल

पुलिस अधिकारी पर हमला: दो विधायकों को बेल

मुंबई: राज्य विधानसभा परिसर में एक पुलिस अधिकारी के साथ कथित मारपीट के मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के दो विधायकों को एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट यूएम पडवाड ने विधायकों राम कदम और क्षितिज ठाकुर को जमानत प्रदान करते हुए कहा कि उन्हें और हिरासत में रखे जाने की आवश्यकता नहीं है।

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा उनकी हिरासत मांगे जाने के बाद दोनों विधायकों ने शुक्रवार को जमानत याचिका दायर कर कहा था कि आगे जांच नहीं की जा सकती क्योंकि कथित मारपीट के शिकार यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक सचिन सूर्यवंशी आरोपियों को पहचानने की स्थिति में नहीं हैं। अदालत ने सोमवार को उन्हें पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया और उन्हें मामले की जांच पूरी होने तक हर बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच अपराध शाखा के मुम्बई स्थित कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया।

गत गुरुवार को गिरफ्तार किए गए विधायकों को शुक्रवार को स्थानीय अदालत ने पांच अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने जमानत आग्रह पर आज तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। गत 19 मार्च को मैरीन ड्राइव पुलिस थाने में ठाकुर (निर्दलीय) और कदम (मनसे) तथा 14 अन्य के खिलाफ पुलिस अधिकारी से विधानसभा परिसर में मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 14:18

comments powered by Disqus