Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 11:41

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमाम आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा है कि उनके शासन में पुलिस ने अब तक सिर्फ दो गलतियां की हैं।
ममता ने कहा कि पिछले महीने बीरभूम जिले के लोबा गांव में पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प के दौरान पुलिस की ओर से गलती की गई थी। इसके साथ नादिया जिले में टहाटा गांव में भी पुलिस ने गलती थी जहां पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम बहुत संवेदनशील होता है। जब वे गलत होते हैं तो उन पर सारी जिम्मेदारी आ जाती है। मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे पुलिस के अच्छे कामों की सराहना करें। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 11:41