Last Updated: Friday, September 30, 2011, 05:14
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोगायिजाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके से अगवा मासूम करण बजाज को पुलिस ने देर रात अपहरणकर्ताओं के चंगुल से रिहा करवा लिया.
गुरुवार देर रात यूपी पुलिस ने बच्चे को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया . अगवा करनेवाले बदमाश मासूम करण को इटावा ले जाने की फिराक में थे. अगवा करनेवाले बदमाशों के साथ मुठभेड़ में थाना इंचार्ज घायल हो गए.
साहिबाबाद इलाके से बच्चे को देर रात अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया गया . इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
करन के पिता तेजेंदर बजाज कार डीलरशिप कंपनी में कर्मचारी हैं. उनसे अपहरणकर्ताओं ने 70 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. हालांकि पुलिस ने फिरौती की इस रकम की पुष्टि नहीं की है.
करण को दोपहर एक बजे दो मोटरसाइकिल सवारों ने अपहरण किया था जब उसकी दादी उसे लेकर स्कूल से घर लौट रही थी.
First Published: Friday, September 30, 2011, 10:44