पुलिस पर हमला करने वाले विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई: पृथ्वीराज चव्हाण

पुलिस पर हमला करने वाले विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई: पृथ्वीराज चव्हाण

पुलिस पर हमला करने वाले विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई: पृथ्वीराज चव्हाण मुंबई : मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को सख्त रुख अपनाते हुए महाराष्ट्र के विधानसभा भवन परिसर के अंदर पुलिसकर्मियों पर मंगलवार को हमला करने वाले विधायकों के खिलाफ बुधवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। चव्हाण ने मंगलवार की शाम पत्रकारों से कहा कि यह बेहद दुखद एवं निंदनीय है। महाराष्ट्र की विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। हम इसकी जांच कर रहे हैं, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं तथा कल तक इस पर उचित निर्णय ले लिया जाएगा।

पुलिसकर्मियों पर हुए इस हमले के पीछे सोमवार को वर्ली पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक (यातायात) सचिन सूर्यवंशी द्वारा कथित तौर पर बांद्रा-वर्ली सी-लिंक पर निर्दलीय विधायक क्षितिज ठाकुर की गाड़ी रोककर अधिकतम गति से तेज गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगाए जाने को बताया जा रहा है। गति जांच के दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा नाला सोपारा के विधायक ठाकुर के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद सूर्यवंशी तथा ठाकुर के बीच तीखी झड़प हुई। इस बीच ठाकुर ने कहा है कि अगर वह गलत पाए गए तो वह इस्तीफा दे देंगे। ठाकुर की शिकायत पर सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 11:20

comments powered by Disqus