Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 14:53
इंदौर : मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को यहां दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपने रिश्तेदारों के नाम से लिखित इम्तहान दे रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान सोनू रावत (21) और राजेंद्र सिंह मीणा (28) के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अपने रिश्तेदारों की जगह शामिल हुए थे। लेकिन जब पर्यवेक्षकों ने परीक्षा के दौरान दस्तावेजों की जांच की तो उनके फर्जीवाड़े की पोल खुल गयी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में विस्तृत जांच जारी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 20:23