पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हा की बारात

पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हा की बारात

बूंदी (राजस्थान) : जिले के बरवास गांव में गुर्जर समुदाय के सदस्यों ने 24 वर्षीय एक दलित दूल्हे को घोड़े पर चढ़ने से रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में उसकी बारात निकली।

पुलिस के मुताबिक अनुसूचित जाति वर्ग में आने वाले मेघवाल समुदाय के रमेश की बारात कल टोंक जिले के देवली शहर में जाने वाली थी। शादी समारोह के दौरान शुक्रवार की रात हिंडोली प्रखंड के बरवास गांव में रमेश जब घोड़े पर सवार होने लगा तो गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों ने उसे रोक दिया। समुदाय के सदस्यों का कहना था कि शादी के दौरान घोड़े पर चढ़ना उच्च जाति के लोगों का ही अधिकार है।

हिंडोली थाने के प्रभारी शीशराम मीणा ने कहा कि रमेश के पिता उदयलाल मेघवाल की शिकायत पर गुर्जर समुदाय के दो दर्जन लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बहरहाल इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसएचओ ने कहा कि कन्हैया गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, कालू गुर्जर, नारायण गुर्जर और गांव के करीब 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 19:13

comments powered by Disqus