Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 23:51
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दसई चौधरी गुरुवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ पटना स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भाजपा की विचारधारा को देश के लिए सही बताते हुए कहा कि अब भाजपा ही देश में कल्याणकारी सरकार दे सकती है। उन्होंने भाजपा नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अगले प्रधानमंत्री के रूप में उनको देश की सेवा की जरूरत है। इस मौके पर पांडेय ने कहा कि चौधरी के भाजपा में आने से उनकी पार्टी बिहार में खासकर वैशाली जिले में और मजबूत होगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व चौधरी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले और कांग्रेस के नेता साधु यादव ने अहमदाबाद जाकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बाद में कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। चौधरी वर्ष 1990 में केंद्र की चंद्रशेखर सरकार में मंत्री रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 23:51