Last Updated: Friday, May 18, 2012, 08:06
चेन्नई: तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के पूर्व मंत्री आई. पेरियासामी एवं उनके परिजनों के ठिकानों पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति के मामले में भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकारियों ने छापे मारे। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्व राजस्व मंत्री के डिंडीगुल स्थित आवास पर छापा मारा।
डीवीएसी ने अपने बयान में कहा कि पेरियासामी के खिलाफ मार्च में अपने एवं अपने परिजनों के नाम चल एवं अचल सम्पत्ति संग्रह करने का एक मामला दर्ज किया गया था। डीवीएसी ने बताया कि पेरियासामी के खिलाफ राजस्व मंत्री के कार्यकाल के दौरान 13 मई 2006 से 31 मार्च 2010 के मध्य अपने एवं परिजनों के नाम आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 1.19 करोड़ रुपये संग्रह करने का आरोप है।
जांच एजेंसी ने पेरियासामी के घर पर छापे मारे। इसके अलावा द्रमुक नेता के पुत्र आईपी सेंथीकुमार एवं उनकी पुत्री इंदिरा के डिंडीगुल स्थित आवास पर छापे डाले गए। इंदिरा के गेन अप इंडस्ट्रीज के कार्यालय पर छापे डाले गए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 13:36