Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 05:38
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोचेन्नई: पूर्व डीएमके मंत्री के पी सामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वर्ष 2006 में मछुआरों की हत्या के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
तिरूवत्तीयूर केवीकुप्पम से 5 साल पूर्व गायब हुए दो मछुआरों के मामले में पुलिस ने पूर्व डीएमके मंत्री के. पी. पी. सामी से पूछताछ की थी.
वर्ष 2006 में सेलदूरै एवं वेलू नामक मछुआरे अचानक गायब हो गए थे. इस बारे में उनकी पत्नियों ने हाल ही में पुलिस आयुक्त जेके त्रिपाठी के पास शिकायत दर्ज करवाई थी.
उन्होंने उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की थी. उन्होंने केपीपी सामी के परिवार एवं कुछ अन्य लोगों पर मछुआरों का गायब कराने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसी इलाके में रहने वाले सुन्दरराज एवं टायसन को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस के मुताबिक दोनों ने पूछताछ में बताया कि सेलदूरै की 7 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी तथा शव को पुदूचेरी एवं तमिलनाडु सीमा के बीच फेंक दिया था. गिरफ्तार व्यक्तियों ने इस वारदात में केपीपी सामी के भाई शंकर का संबंध होने की बात भी कही थी.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 11:08