पूर्व द्रमुक मंत्री के परिसरों पर छापा - Zee News हिंदी

पूर्व द्रमुक मंत्री के परिसरों पर छापा

 

चेन्नई : सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुवार को पूर्व द्रमुक मंत्री ईवी वेलू के चेन्नई और तिरूवन्नामलाई जिलों में स्थित आठ परिसरों पर छापा मारा । डीवीएसी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक विशेष सूचना मिली थी कि वेलू ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम आय के ज्ञात स्रोत से ज्यादा संपत्ति जमा की है। इसकी सूचना की सावधानी से एक जांच की गई।

 

जांच के परिणामों के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उसने कहा कि ऐसा आरोप लगाया गया है कि वेलू ने एक अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2010 तक पूर्ववर्ती द्रमुक सरकार के दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और मूल्य नियंत्रण मंत्री रहने के दौरान 26,30,787 रपये की अचल एवं चल संपत्ति बनाई।

 

वर्तमान सदन में वह तिरूवन्नमलाई विधानसभा सीट से विधायक हैं। पिछले साल मई में अन्नाद्रमुक के सत्ता में आने के बाद से 13 पूर्व मंत्रियों और एक विधायक के आवास पर डीवीएसी छापा मार चुका है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 13:46

comments powered by Disqus