Last Updated: Monday, February 13, 2012, 10:09
बेंगलूर : विधानसभा में अश्लील वीडियो देखने के आरोपी कर्नाटक के तीन पूर्व मंत्रियों ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैया से उन्हें मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए एक और हफ्ते का समय मांगा है। इस संदर्भ में तीनों नेताओं लक्ष्मण एस. सावदी, सीसी पाटिल और जे. कृष्णा पालेमर ने विधानसभा सचिवालय को एक अर्जी भेजी है। पिछले हफ्ते विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें इस मामले में 13 फरवरी तक जवाब देने का निर्देश दिया था।
विधानसभा सचिव पी ओमप्रकाश ने इस बात की पुष्टि की है कि तीनों मंत्रियों की इस आशय की अर्जी मिली है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कल लौटेंगे। तब मैं उन्हें इसकी जानकारी दूंगा। बोपैया इस समय अपने गृहनगर मदिकेरी गए हुए हैं। बोपैया ने पहले कहा था कि पूर्व मंत्रियों का जवाब मिलने के बाद मामले की जांच के लिए विधानसभा का सात सदस्यीय पैनल गठित किया जाएगा। इस पैनल में चार भाजपा सदस्य, दो कांग्रेसी सदस्य और जनता दल (सेक्यूलर) का एक सदस्य शामिल होगा। यह पैनल 12 मार्च तक अपनी रिपोर्ट उन्हें सौपेगा। इसके बाद यह रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी।
विपक्षी दल कांग्रेस और जेडीएस ने कहा था कि इस पैनल की कोई जरूरत नही है क्योंकि तीनों पूर्व मंत्री घटना के बाद अपनी टिप्पणियां कर चुके हैं। दोनों दलों ने उन्हें तुरंत अयोग्य ठहराने की मांग की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने आरोपी मंत्रियों को इसलिए अयोग्य घोषित नहीं किया ताकि उन्हें न्याय की स्वाभाविक प्रक्रिया के अनुसार अपनी बात कहने का मौका मिले।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 15:39