पूर्व मंत्री अंबुमणि रामदास गिरफ्तार

पूर्व मंत्री अंबुमणि रामदास गिरफ्तार

पूर्व मंत्री अंबुमणि रामदास गिरफ्तारचेन्नई : कांचीपुरम पुलिस ने कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में पीएमके नेता एवं पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ पिछले वर्ष मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंबुमणि को गैर कानूनी रूप से एकत्रित होने और दंगे के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि उन्हें कांचीपुरम जिले की तिरूकाझुकुंडरम अदालत में पेश किया जाएगा । (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 09:52

comments powered by Disqus