पूर्व मंत्री शकील अहमद खान सुपुर्द-ए-खाक

पूर्व मंत्री शकील अहमद खान सुपुर्द-ए-खाक

पटना : पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद खान को आज राजकीय सम्मान के साथ जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनका कल गुडगांव में दिल का दौरा पड़ने ये निधन हो गया था।

खान की नमाज-ए-जनाजा मखदुमपुर स्थित मदरसा मैदान में पढी गयी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम गौस सहित कई अन्य मंत्रियों एवं विधायकों ने दिवंगत खान की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक दुआ में भाग लिया और उनके मगफिरत के लिए दुआएं की।

नीतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करते हुए माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि खान की आत्मा की चिर शांति के लिए क़ुल एवं फातेहा का अयोजन ईद के दूसरे दिन उनके पैतृक गांव में होगा।

मुख्यमंत्री ने खान को एक योग्य राजनीतिज्ञ एवं विधिवेता के साथ एक अच्छा इंसान बताया। उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु से वह व्यक्तिगत क्षति का अनुभव कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 18, 2012, 22:54

comments powered by Disqus