Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 23:42
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश को विभाजित करने और अलग तेलंगाना राज्य बनाने के कांग्रेस के फैसले के खिलाफ तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में आज चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहे। विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और तिरुपति सहित इन दोनों क्षेत्रों के अधिकतर शहरों में छात्र और सरकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया।
चित्तूर, कडप्पा, अनंतपुर, पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी, गुंटूर और कृष्णा जिलों से भी विरोध प्रदर्शनों की खबरें हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने आंदोलन को देखते हुए इन क्षेत्रों में अपनी बस सेवाएं स्थगित कर दी है। ट्रांसपोर्टर के एक प्रवक्ता ने कहा कि बसों को हुयी क्षति एवं सेवा में व्यवधान के कारण उन्हें पिछले चार दिनों में 15 करोड़ रूपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
प्रवक्ता ने कहा कि हमारे क्षेत्रीय प्रबंधक जिला पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और संवदेनशील स्थानों पर बस सेवाओं के लिए उनसे राय ले रहे हैं। क्षेत्र में चौथे दिन भी शिक्षण संस्थान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आंशिक रूप से बंद रहे। कई पेट्रोल पंपों के भी बंद रहने की खबर है।
तटीय आंध के पुलिस महानिरीक्षक द्वारका तिरूमाला राव ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। रायलसीमा के आईजी राजीव रतन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। रतन ने फोन पर कहा कि लोग शांत हैं और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
अनंतपुर में राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने रैली निकाली और राज्य के विभाजन के खिलाफ नारेबाजी की। सांसदों और विधायकों के निवासों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इस बीच तेलंगाना क्षेत्र से बाहर के सरकारी कर्मचारियों के संबंध में टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के बयान का भारी विरोध हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 23:42