Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 09:32

जलना : सूखा पीड़ितों को कथित रूप से सहायता नहीं देने के लिये महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुये मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार अक्षम है।
राज ठाकरे ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अक्षम हैं और कांग्रेस के आलाकमान ने उन्हें थोप दिया है।’’ उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठन पशुओं के लिये चारे की व्यवस्था कर रहे हैं और पानी के टैंक वितरित कर रहे हैं जबकि सरकार अपनी जिम्मेदारी में असफल रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 09:32