Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 09:52
हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बारातियों को ले जा रही एक जीप के अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराने से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य जख्मी हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सादाबाद तहसील के सुलतानपुर गांव से योगेश नामक व्यक्ति की बारात कल कई वाहनों से एटा जिले के अवागढ़ स्थित वीर नगर जा रही थी। रास्ते में उनमें से एक जीप का चालक नियंत्रण खो बैठा और उनका वाहन एक पेड़ से जा टकराया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप चालक पप्पू के अलावा शिवचरन सिंह, जगदीश चन्द्र, राजेश सिंह तथा राजवीर सिंह नामक व्यक्तियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 15:22