पॉर्न वीडियो दिखाकर नाबालिग बेटी से रेप की कोशिश करने वाला बाप गिरफ्तार

पॉर्न वीडियो दिखाकर नाबालिग बेटी से रेप की कोशिश करने वाला बाप गिरफ्तार

पॉर्न वीडियो दिखाकर नाबालिग बेटी से रेप की कोशिश करने वाला बाप गिरफ्तारइंदौर : अपनी नाबालिग बेटी को जबरन पॉर्न वीडियो दिखाकर उससे दुष्कर्म की कथित कोशिश करने वाले अधेड़ एड्स पीड़ित को पुलिस ने आज यहां धर दबोचा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाणगंगा क्षेत्र के वृंदावन नगर में रहने वाले कृष्णगोपाल दीक्षित (50) को उसकी 14 वर्षीय बेटी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। इस लड़की ने अपनी मां के साथ क्षेत्रीय पुलिस थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी।

सूत्रों के मुताबिक पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके एड्स पीड़ित पिता की पिछले कई दिनों से उस पर बुरी नजर थी। वह मोबाइल फोन के जरिये अपनी बेटी को जबरन पॉर्न वीडियो दिखाकर उसे जिस्मानी रिश्ते बनाने के लिये लगातार मजबूर कर रहा था।

सूत्रों ने बताया कि नाबालिग लड़की अपने पिता को बदनामी से बचाने के लिये उसकी ये घिनौनी हरकतें लम्बे वक्त से सहन कर रही थी। लेकिन 19 जुलाई की रात हद हो गयी, जब दीक्षित ने अपनी बेटी के कपड़े उतारकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।

सूत्रों ने बताया कि जब नाबालिग लड़की ने अपने एड्स पीड़ित पिता की इस कोशिश का विरोध किया, तो वह आग.बबूला हो उठा। उसने पहले लोहे के सरिये से अपनी बेटी को बेरहमी से पीटा। फिर बिजली की गर्म इस्तरी को उसके शरीर पर चिपकाकर उसे जला दिया। इस दौरान लड़की की मां घर पहुंच गयी और वहशत के शिकार पति से अपनी बेटी को बचाया।

सूत्रों के मुताबिक दीक्षित पहले शहर के एक हिन्दी दैनिक में काम करता था। करीब तीन साल पहले एड्स से पीड़ित होने के बाद वह बिजली से चलने वाले उपकरण सुधारकर आजीविका चलाने लगा। पुलिस ने दीक्षित के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में विस्तृत जांच जारी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 19:43

comments powered by Disqus