‘पोत मामले में आरोपियों पर कोई दया नहीं’ - Zee News हिंदी

‘पोत मामले में आरोपियों पर कोई दया नहीं’



तिरूवनंतपुरम : मछुआरों को मारे जाने के मामले की जांच में प्रगति को अच्छी बताते हुए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि आरोपी इतालवी मरीनों के प्रति कोई उदारता नहीं दिखाई जाएगी क्योंकि सरकार की प्राथमिकता मृतकों के परिजनों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है। विपक्षी एलडीएफ के सदस्यों ने कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार पर मछुआरा समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और सदन से वाकआउट कर गए।

 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस गंभीर मामले में गिरफ्तार किए गए दो मरीनों के साथ आरोपियों के बजाय अतिथियों जैसा सलूक किया जा रहा है। माकपा के पीके गुरूदासन ने कहा कि इतालवी पोत के मरीनों द्वारा दो मछुआरों को गोली मारने की घटना और बीते सप्ताह एक पोत से एक नौका के टकराने के बाद उनमें सवार तीन मछुआरों की मौत की घटना तटीय सुरक्षा प्रणाली में गंभीर खामियों को उजागर करती है।

 

चांडी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र का दृढ़ता से मानना है कि इतालवी मरीनों के खिलाफ भारतीय कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं द्वारा जुटाए गए पुख्ता सबूतों के आधार पर बहुत मजबूत मामला बनाया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 15:21

comments powered by Disqus