पोर्नगेट कमेटी की रिपोर्ट 13 मार्च को - Zee News हिंदी

पोर्नगेट कमेटी की रिपोर्ट 13 मार्च को

बेंगलुरु : भाजपा के तीन पूर्व मंत्रियों के सदन के भीतर मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखने से जुड़े मामले की जांच कर रही कर्नाटक विधानसभा की समिति ने अपनी तीन दिन की बैठक शुरू कर दी है। समिति में शामिल कांग्रेस और जेडीएस के सदस्यों के बहिष्कार के बावजूद समिति का कहना है कि वह 13 मार्च तक अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंप देगी।

 

समिति का नेतृत्व श्रीशैलप्पा बिदरूर कर रहे हैं। समिति ने जांच के दायरे में लाए जाने वाले विभिन्न मामलों पर विचार किया। समिति के सदस्यों की संख्या सात से घटकर चार हो गई है और अब इसमें सिर्फ भाजपा के सदस्य ही बचे हैं। तीन मंत्रियों लक्ष्मण सवादी, सीसी पाटिल और कृष्ण पालेमर को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हुए जिस क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल पर दिखाया था, उसके प्रतिनिधि को भी आज समिति के सामने पेश होने को कहा गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 15:23

comments powered by Disqus