Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 15:27
हैदराबाद : एल्ला फाउंडेशन को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फउंडेशन से एक लाख डॉलर का ग्रैंड चैलेंजेज एक्सप्लोरेशंस (जीसीई) अनुदान मिला। यह अनुदान उसे पोलियो के खिलाफ एक वायरस के विकास के लिए मिला है। हैदराबाद के इस वैज्ञानिक अनुसंधान समूह ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एल्ला फाउंडेशन के सह-संस्थापक कृष्णा एल्ला ने कहा, 'दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाले रोगों को समाप्त करने में टीका महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अनुदान से हमारे अनुसंधान और वैश्विक स्वास्थ्य के प्रमुख क्षेत्रों में समाधान की खोज में तेजी आएगी।'
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 20:57