Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 18:53

नई दिल्ली : प्यार में असफल एक युवक ने आज अपनी प्रेमिका और उसके पति समेत पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर में 25 वर्षीय रवि ने आज अपनी प्रेमिका रेणु, उसके पति नवीन और उसकी मकान मालकिन शीला (53) की हत्या कर दी। रवि इसके बाद 40 किलोमीटर की दूरी तय कर गाजियाबाद गया और रेणु के पिता हरेंद्र और उसकी बहन बेबी को भी गोली मार दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रवि रेणु के विवाह के बाद भी उससे संबंध बनाए हुए था। रवि रेणु के परिवार से इस बात से नाराज था कि वह उसे रेणु से शादी नहीं करने दे रहे थे। रेणु के पिता और बहन को मारने के बाद रवि ने खुद को भी गोली मार ली।
शीला के प्रापर्टी डीलर बेटे दिनेश ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वह नजदीक स्थित अपने कार्यालय से दौड़कर आया। उसने देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथों में दो आग्नेयास्त्र लिए उसके घर से बाहर भाग रहा था। दिनेश ने दावा किया उस व्यक्ति ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी और कार में बैठकर भाग गया। डाक्टरों के अनुसार रेणु को दो और शीला को तीन गोलियां मारी गईं ।
अधिकारी ने बताया कि रवि इसके बाद गाजियाबाद के भोजपुर पहुंचा जहां रेणु का परिवार रहता है। वह घर में घुसा और हरेंद्र तथा बेबी को गोली मार दी । उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद रवि सीढ़ियों से उपर गया और खुद को गोली मारकर अपनी भी जान दे दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 09:03