प्रख्यात लेखिका इंदिरा गोस्वामी का निधन - Zee News हिंदी

प्रख्यात लेखिका इंदिरा गोस्वामी का निधन

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गुवाहाटी : प्रख्यात असमिया लेखिका और ब्रह्मपुत्र की उदारमना बेटी मामोनी रायसम गोस्वामी उर्फ इंदिरा गोस्वामी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह पक्षाघात की अवस्था में जीवनरक्षक प्रणाली पर थीं और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। जीएमसीएच के अधीक्षक आर. तालुकदार ने बताया कि सोमवार  रात गोस्वामी की हालत बिगड़ गई और आज सुबह सात बजकर 45 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

गोस्वामी के निधन पर शोक जताते हुए गोगोई ने कहा, ‘वह असम से प्यार करती थीं और राज्य में शांति चाहती थीं जिससे उल्फा के साथ शांति प्रक्रिया की शुरुआत हो सकी। उन्होंने महसूस किया कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।’ गोगोई ने उम्मीद जताई कि उनके प्रयास से राज्य में स्थायी शांति आ सकेगी और जो लोग अब भी वार्ता में शामिल नहीं हुए हैं, वे भी आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि नवंबर 2011 असम के लिए काफी दुखदायी महीना रहा क्योंकि हमने दो महत्वपूर्ण हस्तियों भूपेन हजारिका और इंदिरा गोस्वामी को खो दिया जिनके योगदान ने असम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।

 

69 वर्षीय इंदिरा गोस्वामी को ज्ञानपीठ पुरस्कार और साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित असम राज्य के सबसे प्रतिष्ठित साहित्य सभा पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। तमाम भारतीय और विदेशी भाषाओं में इंदिरा का साहित्य अनुदित हो चुका है। 14 नवंबर 1942 को जन्मी गोस्वामी को हाल ही में असम की चरमपंथी संगठन उल्फा यानी युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम और भारत सरकार के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था।

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 21:02

comments powered by Disqus