Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 21:24

पटना : बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राणा गंगेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश में सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए बुधवार कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर उम्मीदवार हैं।
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हरियाली मिशन समागम कार्यक्रम के दौरान नीतीश से मुलाकात करने के बाद सिंह ने उन्हें देश में सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए वे (नीतीश) गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर उम्मीदवार हैं।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पार्टी द्वारा कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि अगर उनके दल और नेता को हमसे नाराजगी होगी और इस दिशा में संकेत मिलने पर वह भाजपा छोड देंगे और विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि वह भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं, लेकिन उनकी आत्मा नीतीश जी के साथ है। यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार के कहने पर जदयू में शामिल होंगे सिंह ने कहा कि उनके ऐसा कहे बिना ही वे उनके साथ हैं और अगर ऐसी स्थिति बनती है तो जदयू में जा सकते हैं।
नीतीश को मॉडल पुरूष बताते हुए सिंह ने कहा कि उनसे बेहतर आदमी कोई बिहार में नहीं है और इस प्रदेश को यह गौरव प्राप्त है कि नीतीश उसके मुख्यमंत्री हैं।
जदयू के भाजपा से नाता तोडने को सिंह ने गलती बताते हुए कहा कि हमारे दल (भाजपा) के शीर्ष नेताओं को भी नीतीश को विश्वास में लेना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नरेंद्र मोदी को जबरन राजग का नेता मनवाने में लगी है, जिसे नीतीश ने मानने से इंकार कर दिया।
सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति पूरे देश में आकर्षण है। तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के प्रति लोगों में काफी आकषर्ण देखा और ऐसा कई अन्य राज्यों में भी है।
उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार के साथ वर्ष 1995 से हैं और समता पार्टी में 14 सालों तक किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे थे और उन्होंने (नीतीश) जो कुछ कहा कर दिखाया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 18:12