प्रधानमंत्री से आज मिलेंगे नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री से आज मिलेंगे नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री से आज मिलेंगे नीतीश कुमार नई दिल्ली : अपने राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर यहां `अधिकार रैली` करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पहले योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से 10:45 बजे मुलाकात करेंगे और उसके बाद 11:45 बजे वे वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से मिलेंगे।

अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात शाम 4:30 बजे तय है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री इस दौरान बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग पर जोर देंगे। इसके अलावा नीतीश कुमार सोमवार को दोपहर बाद एक बजे के आसपास बिहार उत्सव में भी हिस्सा लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 09:10

comments powered by Disqus