Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 22:09

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी तथा अन्य को समन भेजा है। यह समन ईडी के 51 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जग्त करने के आदेश के सिलसिले में दिया गया है।
पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लाउंड्रिंग जांच के सिलसिले में रेड्डी एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया था। ईडी अब दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद इस बारे में अंतिम निर्णय करेगा।
सूत्रों के अनुसार जगन या उनके अधिकृत प्रतिनिधि मामले में सुनवाई के दौरान उनका पक्ष रख सकते हैं। मामले की सुनवाई ईडी के विशेष निदेशक करेंगे। मनी लाउंड्रिंग निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत विशेष निदेशक निर्णय करने वाले अधिकारी हैं।
एजेंसी जननी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. की 13 एकड़ जमीन तथा जगती पब्लिकेशन लि. की 14.50 करोड़ रुपए की मियादी जमा को जब्त किया है। जगन पर आरोप है कि निजी कंपनियों के पक्ष में कदम उठाने को लेकर उन्हें बतौर रिश्वत यह संपत्ति मिली है।
दोनों कंपनियां जगन की हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में सांसद जगन मोहन रेड्डी हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 22:09