प्रेमी ने प्रेमिका को खाट से बांध जिंदा जलाया

प्रेमी ने प्रेमिका को खाट से बांध जिंदा जलाया

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 250 किलोमीटर दूर धनबाद के लोयाबाद इलाके में गुरुवार शाम 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी विधवा प्रेमिका को घर में खाट से बांधकर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया।

धनबाद के पुलिस अधीक्षक रविकांत धान ने बताया कि गुरुवार शाम लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंदरा गांव में 42 वर्षीय अजय बवारी नामक एक व्यक्ति ने अपनी कथित प्रेमिका मुखानी भुइया को घर में ही खाट से बांधकर उस पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध थे। गुरुवार शाम गांव वालों ने दोनों के बीच झगड़ा होते सुना था जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस ने अजय को आज गिरफ्तार कर लिया और मामले में पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 18:19

comments powered by Disqus