Last Updated: Friday, June 14, 2013, 15:33
कोयंबटूर : सोलह साल की एक किशोरी को उसके प्रेमी ने तीन दिनों तक कथित रूप से बंधक बनाया और उसे यौन उत्पीड़ित किया। पुलिस के अनुसार पीड़ित को मुक्त कराने के बाद उसे घरवालों को सौंप दिया गया है और उसके प्रेमी कहे जाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीडित नौ जून से लापता थी। उसका पिता नलसाज है। उसके घरवालों ने उसके लापता होने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवराज नामक एक व्यक्ति एक लड़की लेकर अपने घर आया है और उसे तीन दिनों से अपने घर में रखा है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली और कल रात लड़की को मुक्त करा लिया।
पुलिस ने बताया कि लड़की को शुक्रवार सुबह उसके घरवालों को सौंप दिया गया। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 15:33