प्रेमी युवक को घर बुलाकर ‘जिंदा जलाया’

प्रेमी युवक को घर बुलाकर ‘जिंदा जलाया’


फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के इंदिरा नगर क्षेत्र में हुए लोमहषर्क वारदात में एक युवती के परिजन ने उसके प्रेमी को घर पर बुला उसे जिंदा जलाकर मार डाला।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से आज यहां बताया कि गत एक सितम्बर की मध्यरात्रि में गोविंद (18) नामक युवक को उसकी प्रेमिका किरन (17) के मामा लक्ष्मण ने लड़की से मुलाकात कराने के बहाने से बुलाया था।

उन्होंने बताया कि गोविंद के किरन के घर पहुंचने पर उसके परिजन ने उसकी पिटाई कर दी और फिर जिंदा जला दिया। उसे गंभीर रूप से जली हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई।

इस बीच, किरन के परिजन का कहना है कि उन्होंने गोविंद को जलाकर नहीं मारा। बहरहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किरन को हिरासत में ले लिया गया है जबकि उसके मामा लक्ष्मण की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 13:32

comments powered by Disqus