प्लेबॉय का क्लब खोलेगी गोवा सरकार!

प्लेबॉय का क्लब खोलेगी गोवा सरकार!

पणजी : गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने राज्य विधानसभा को बताया कि सरकार कंडोलिम तट पर एक क्लब खोलने के प्लेबॉय के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार ‘अश्लीलता’ को बढ़ावा देने वाले पर्यटन व्यवसाय को प्रोत्साहित नहीं करेगी।

पारुलेकर का बयान गोवा के मुख्यमंत्री की घोषणा का विरोधाभासी है जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सार्वजनिक तौर पर आश्वासन दिया था कि प्लेबॉय को गोवा में क्लब खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे अश्लीलता को बढ़ावा मिल सकता है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका स्थित प्लेबॉय ग्रुप की भारतीय फ्रैंचाइजी ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि वह गोवा में एक क्लब खोलेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 14:39

comments powered by Disqus