प. बंगाल: मालदा में पांच और बच्चों की मौत - Zee News हिंदी

प. बंगाल: मालदा में पांच और बच्चों की मौत

 

मालदा  (पश्चिम बंगाल) : मालदा सदर अस्पताल में पांच नवजात शिशुओं की मौत के साथ ही पिछले पांच दिन में मरने वाले बच्चों की संख्या 16 तक पहुंच गई है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कल रात मरने वाले पांच बच्चों और 23 दिसंबर से मरे 11 अन्य बच्चों में से अधिकतर का वजन सामान्य से कम था।

 

उन्होंने कहा कि सभी प्रयासों के बावजूद बच्चों को नहीं बचाया जा सका। इसी अस्पताल में पिछले महीने 11 नवम्बर से छह दिन की अवधि में 26 बच्चों की मौत हुई थी।

 

हाल ही में राज्य के विभिन्न हिस्सों से बच्चों की मौत की खबरें आई हैं। सूरी दरबार अस्पताल में 15 दिसंबर से 10 दिन की अवधि में 23 बच्चों बर्धवान अस्पताल में 28 अक्‍टूबर को एक ही दिन में 12 बच्चों और कोलकाता में बच्चों के बीसी राय मेमोरियल अस्पताल में 18 बच्चों की मौत हो गई थी।

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 20:37

comments powered by Disqus