प.बंगाल, मालिकपाड़ा में स्थिति तनावपूर्ण - Zee News हिंदी

प.बंगाल, मालिकपाड़ा में स्थिति तनावपूर्ण



डायमंड हार्बर : पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के नैनन मालिकपाड़ा में गुरुवार हुई हिंसक घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। भीड़ की पुलिस के साथ झड़प में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी जबकि 40 अन्य लोग घायल हो गए।

 

पुलिस ने बताया कि बिजली विभाग के लोगों ने कुछ व्यक्तियों को नैनन मालिकपाड़ा में बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा। सूचना पाने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पत्थर फेंके जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लाठीबल का प्रयोग किया लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ तो स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घायलों में से एक खोकन मंडल नामक एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। हिंसा के बाद तैनात त्वरित कार्रवाई बल को शुक्रवार को हटाया जा रहा है।

 

महासचिव मुकुल राय के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंल ने डायमंउ हार्बर अस्पताल जाकर वहां भर्ती कई ग्रामिणों और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस बीच तृणमूल कांग्रेस की सहयोगी एसयूसीआई(सी) ने पुलिस गोलीबारी के विरोध में कल मोगराहाट इलाके में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

पार्टी के नेता देवप्रसाद सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख और घयलों को एक एक लाख रूपये मदद दिये जाने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 14:36

comments powered by Disqus