प. बंगाल में फिर दस मासूमों की मौत - Zee News हिंदी

प. बंगाल में फिर दस मासूमों की मौत



मालदा (पश्चिम बंगाल) :  पश्चिम बंगाल में नवजात शिशुओं के मरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। नवीनतम घटना में मालदा जिला सदर अस्पताल में पिछले 24 घंटे में दस और बच्चों की मौत हुई है।

 

हालांकि, मालदा जिला सदर अस्पताल के अधीक्षक एचके अरि ने कहा कि इन बच्चों की मौत 48 घंटे के भीतर नर्सरी में हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र शून्य से नौ माह थी। वह ब्रोंको न्यूमोनिया के शिकार थे। उन्होंने बताया कि दो बच्चों की अस्पताल में जन्म के बाद ही मौत हो गई जबकि अन्य को गांवों और आसपास के इलाकों से लाया गया था।

 

अरि ने कहा कि बच्चों को इंग्लिश बाजार के पास महानंदा पल्ली, माणिकचाक तथा कालीचाक गांवों और आदिवासी बहुल इलाके बामुंगोला ब्लॉक से लाया गया था।इससे पहले अक्‍टूबर महीने में कई जिला अस्पतालों और कोलकाता के बीसी रॉय रेफरल अस्पताल में 36 बच्चों की मौत हुई थी।

 

अरि ने इन बच्चों की मौत में अस्पताल और डॉक्टरों की ओर से किसी भी लापरवाही की बात को खारिज करते हुए कहा कि सभी बच्चे ब्रोंको न्यूमोनिया से पीड़ित थे और उनका वजन भी काफी कम था। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक एसपी बसक ने कहा कि इस मामले में जांच का आदेश दिया जा चुका है। इस घटना पर अस्पताल से रिपोर्ट मांगी गई है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 18:34

comments powered by Disqus