फरीदाबाद में आतंकी हमले की धमकी - Zee News हिंदी

फरीदाबाद में आतंकी हमले की धमकी



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

फरीदाबाद: इंडियन मुजाहिद्दीन ने दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पांच अहम इमारतों को उड़ाने की धमकी दी है.

फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्नर को डाक के जरिए भेजे गए एक पत्र में पांच इमारतों को उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में इमारतों को उड़ाने की जो तारीख दी गई है वह 15 सितंबर है.

पत्र में कहा गया है कि फरीदाबाद के नगर निगम कार्यालय, सिविल अस्पताल, रेलवे स्टेशन, फरीदाबाद कोर्ट और एक प्राइवेट अस्पताल को 15 सितंबर को उड़ा दिया जाएगा.

धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर रोक सको तो रोक लो. नगर निगम कमिश्नर ने पत्र को पुलिस कमिश्नर को दे दिया है. पुलिस ने पांचों इमारतों की जांच कर सुरक्षा कड़ी कर दी है. सभी इमारतों के पास पुलिस के तगड़े बंदोबस्त किए गए है.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 16:10

comments powered by Disqus