Last Updated: Friday, March 29, 2013, 13:40
मेरठ : हरियाणा के फरीदाबाद जिले से अपहृत 10 साल के बच्चे का शव शुक्रवार को मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र से बरामद हुआ है। थाना जानी पुलिस प्रभारी ने बताया कि होली के दिन हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दस साल के बच्चे का अपहरण हुआ था।
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया था। आज सुबह आरोपी अपहरणकर्ता को लेकर हरियाणा पुलिस मेरठ पहुंची थी। अभियुक्त की निशानदेही पर मेरठ के पूठ गांव के जंगल से बच्चे का शव बरामद किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 13:40