फरुखाबाद में लुईस खुर्शीद पर पथराव - Zee News हिंदी

फरुखाबाद में लुईस खुर्शीद पर पथराव



फरुखाबाद: फरुखाबाद के बीवीगंज से कांग्रेस प्रत्याशी और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद पर रविवार को एक मतदान केंद्र पर पथराव किए जाने का मामला सामने आया है। प्रदर्शनकारियों ने लुईस पर आरोप लगाया कि मतदान के लिए निर्धारित समय समाप्त (शाम पांच बजे के बाद) हो जाने के बाद बीवीगंज के एक प्रथामिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में लुईस ने अपने समर्थकों को मतदान कराने में सहूलियत पहुंचाई।

मतदान के लिए केंद्र का दरवाजा बंद किए जाने के बाद भी मतदाता कतार में खड़े थे। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थक मतदान केंद्र के समीप एकत्र होकर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

मतदान केंद्र पर जहां लुईस खड़ी थी, उस स्थान पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर भी फेंके। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि लुईस मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदाताओं को फर्जी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही थीं।

फर्रखाबाद के पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि बीवीगंज से इस तरह का एक मामला सामने आया है और उन्होंने अधिकारियों को मामले की जांच करने के लिए कहा है।

गुप्ता ने कहा, इस तरह की सूचना मेरे पास आई है और मैंने लुईस खुर्शीद से एक औपचारिक शिकायत करने के लिए कहा है ताकि मामले को देखा जा सके।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 12:56

comments powered by Disqus